यूपी : तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुँचीं सांसद मेनका गांधी किन किन कार्यक्रमों में हुई शामिल..जानिए
सांसद मेनका गाँधी शनिवार को 1243 दिव्यांगों को वितरित करेंगी सहायक उपकरण..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ तीन दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुंची सांसद मेनका संजय गांधी लंभुआ के पत्रकार विवेक बरनवाल के घर जाकर उनकी माता के निधन पर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।इसके बाद सांसद ने भाजपा नेता प्रभात पाण्डे के गांव पथरा ,भाजपा सेक्टर संयोजक माता सिंह के गांव चौकिया पहुंचकर तिलक कार्यक्रम में शामिल हुई। श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका गांधी शनिवार को प्रातः 7:00 बजे से जनता दरबार के माध्यम से जन- समस्याओं का निस्तारण करेंगी।तत्पश्चात 10:30 बजे पंत स्टेडियम में 1243 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, कान की मशीन व अन्य सहायक उपकरण वितरित करेंगी।इसके बाद श्रीमती गांधी बार एसोसिएशन जयसिंहपुर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगीं।