मुनि की रेती : शिवपुरी इलाके में नाबालिक के साथ रेप, लेबर कैंप से तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपी साकिब, सावेज और एक नाबालिक है, तीनों रुड़की के रहने वाले हैं

ख़बर शेयर करें -
  • मामले में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल  ने एसएसपी से बात की है और कानूनन  सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं –

मुनि की रेती : शिवपुरी चौकी अंतर्गत नाबालिक के साथ रेप के आरोप में तीन रूड़की निवासी आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने. मुनि की रेती प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए शुक्रवार को  एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी,  6 मार्च की रात एक सूचना मिली थी शिवपुरी चौकी के अंतर्गत. एक नाबालिक युवती  गायब है. नाबालिक के  परिजनों ने सूचना दी थी पुलिस को…कि नाबालिक घर से गायब है और  शादी में  गयी थी लेकिन घर नहीं लौटी. उसके बाद पुलिस टीम मौके पर गयी. छानबीन की तो नाबालिक वहीँ एक रिसोर्ट बन रहा था उसमें काम करने वाले कैंप में  लेबर रहते थे. वहां से नाबालिक को बरामद कर लिया गया. बेड के अंदर बॉक्स में बेहोसी की हालत में रखा हुआ था युवती को।ग्रामीणों ने आरोपियों की पिटाई भी कर दी थी। तीनों आरोपी साकिब, सावेज और एक नाबालिक रूडकी के रहने वाले हैं और रिसोर्ट में निर्माण चल रहा था उसके लिए ये लेबर कैंप में रुके हुए थे. 164 के बयान कराये जा रहे हैं.   POCSO एक्ट के तहत गिरफ़्तारी कर ली गयी है. रूडकी के पाडली  गुर्जर गाँव के रहने वाले हैं तीनों. कुछ समय से यहाँ पर रह रहे थे लेबर के तौर पर. पीडिता का मेडिकल करवाने के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया है.  मामले में  आगे पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English