रायवाला में महिला की हत्या के मामले में नामजद वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  • थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत हत्या के मुकदमें में नामजद वाछित 03 अभियुक्त को रायवाला पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार, ८ फ़रवरी की रात की घटना है 
  • तीनों अभियुक्तों के नाम हैं, ऋषभ धीमान, राहुल धीमान और सचिन धीमान..पहले दो हरिद्वार और सचिन जानसठ मुजफ्फरनगर निवासी है, हाल पता तीनों हरिपुर कलां 
रायवाला/ऋषिकेश :   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी]  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण – ऋषिकेश  जनपद देहरादून द्वारा हत्या की घटना का शीघ्र अनावरण करने के दिये गये निर्देशो का पालन करते हुए  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  जनपद देहरादून के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक रायवाला के नेतृत्व में थाना रायवाला पर दिनांक 08.02.25 को वादी रितेश गुप्ता पुत्र मिजाजीलाल गुप्ता निवासी हरिपुरकलां थाना रायवाला की तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/25 धारा 103(2) /117(4)/191(3)/3(5) बीएनएस बनाम ऋषभ धीमान आदि जिसमें घटना के दौरान वादी की माताजी मीरा देवी उम्र 62 वर्ष व वादी के भाई, पत्नी, भाभी को अभियुक्तों  द्वारा लोहे की राँड व पाईपो से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिनको अस्पताल ले जाते समय वादी की माताजी की मृत्यु हो गयी थी में नामजद वाछिंत अभियुक्तो में से 03 अभियुक्तों  को थाना रायवाला पुलिस द्वारा टीम बनाकर तीव्र कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया । मौके से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रांड, लाठी – डण्डे भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिये गये है ।
विवरण तीनों  अभियुक्तों  का- 
1- ऋषभ धीमान पुत्र आशोक कुमार धीमान निवासी कांटे वाली गली भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल पता शन्ति मार्ग हरिपुरकलां रायवाला दे0दून ,
2. राहुल धीमान  पुत्र आशोक कुमार धीमान निवासी कांटे वाली गली भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल पता शन्ति मार्ग हरिपुरकलां रायवाला दे0दून ,
3.सचिन धीमान पुत्र मेघपाल निवासी ग्राम घटायन थाना जानसठ मुज्जफरनगर उ0प्र0 हाल पता शन्ति मार्ग हरिपुरकलां रायवाला दे0दून ,
विवरण बरामदगी
1- लोहे की 02 राँड/ पाईप
2- 01 डण्डा 
पुलिस टीम –
1-प्र0नि0 बी0एल0 भारती
2- उ0नि0 विनय शर्मा 
3-उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
4-अपर उ0नि0 योगेन्द्र कुमार 
5-हे0का0 336 शहबान अली
6-का0 1161 अनित 
7-का0 1566 हंसराज
8-का0 1696 नन्दकिशोर

Related Articles

हिन्दी English