लिपस्टिक और बिंदी लगाकर महिलाओं के रुप में फांसी लगा ली, पन्त नगर एअरपोर्ट के इस अधिकारी ने..जानिये मामला

ख़बर शेयर करें -
  • एटीसी पंतनगर एयरपोर्ट में कार्यरत मैनेजर थे आशीष चौसाली, मूल रूप से ग्राम कांडा जिला पिथौरागढ़ के रहने वाले थे 

रुद्रपुर : मामला पन्त एअरपोर्ट से जुड़ा है. पन्त नगर एअरपोर्ट का एक युवा अधिकारी फांसी पर झूल गया. अचम्भे की बात है जिस हाल में मिला वह हैरान करने वाला था. मृतक का नाम आशीष चौसाली है. मूलतः ग्राम कांडा जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला था. परिवार पिथौरागढ़ में रहता है. मृतक पन्त नगर एअरपोर्ट के आवासीय परिसर में रहता था. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

बताया जा रहा है एटीसी पंतनगर एयरपोर्ट में कार्यरत मैनेजर आशीष चौसाली पुत्र खीमानंद चौसाली निवासी ग्राम कांड, पिथौरागढ़ के रहने वाले थे और पंतनगर एयरपोर्ट की आवासीय कॉलोनी में रहते थे। उनके द्वारा अपने सरकारी आवास पर पंखे से लटक कर फांसी लगा ली गई। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में खास बात यह है कि आशीष चौसाली द्वारा जब सुसाइड किया गया तो उसने महिला का भेष रखकर फांसी लगाई। सुसाइड के दौरान उसने महिला के कपड़े सहित मेकअप किया हुआ था और उसके बाद मौत को गले लगा लिया।रविवार को भतीजा अआकाश व् मित्र भरत नेगी ने घर पर ही कहना बनाया था. फिर सोने चले गए कमरे में. सोमवार को सुबह दरवाजा खटखटाया तो दरवाजे नहीं खोला. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के फोन को भी कब्जे में लेकर जांच की जा रही है जांच के बाद आगे कार्रवाई  भी की जाएगी। पुलिस ब्लैकमेलिंग, ऑनलाइन गेमिंग या सेक्सुवल  या साइकोलोजिकल  डिसऑर्डर के एंगल से भी जांच कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English