मीरा नगर गली नंबर 3 में दो घरों में चोरों ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर किया हाथ साफ़

ख़बर शेयर करें -
  • मीरा नगर में गली नंबर 3 में दो घरों में चोरों ने किया हाथ साफ़, लोग आक्रोशित 
  • नि. पार्षद सुंदरी कंडवाल ने की मांग पुलिस गश्त बढाने की मांग, रेहड़ी, फेरी वालों पर रखें नजर 
ऋषिकेश :मंगलवार रात मीरा नगर में चोरों ने लाखों के ज्वेलरीऔर नकदी पर हाथ साफ  कर दिया.   मीरा नगर गली नंबर 3 की घटना  है. यहाँ पर केंतुरा परिवार  जो किसी परिजन की शादी में गांव गया था. परिवार जब लौटा घर का ताला टूटा देखकर परिवारके होश उड़ गए. निवर्तमान पार्षद सुंदरी कंडवाल ने मौके पर जाकर idpl पुलिस को सूचना दी.  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. और चौकी पहुंच गए. अगले दिन मीरा नगर गली नंबर 3 में ही प्रोफेसर के घर का ताला टूटा मिला. वहां से भी लाखों की ज्वेलरी और नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.  वहां भी दो दिन के लिए परिजन बाहर गए हुए थे.  चौकी इंचार्ज कवींद्र राणा  अपनी टीम के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे हैं. नि. पार्षद सुंदरी कंडवाल ने बताया कि आज क्षेत्र में नशाखोरी की वजह से रात ही नहीं दिन में भी घर छोड़ना  दूभर हो चुका है. चोरी की  घटनाओं से लोग दहशत में हैं. इसलिए चौकी इंचार्ज से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और इन घटनाओं पर रोक लगाने का आग्रह किया. अपने क्षेत्र में किराएदारों का सत्यापन अवैध रूप से घूमते हुए फेरी कबाड़ी वाले पर भी रोक लगाना बहुत जरूरी है. लोगों को सतर्क रहने का आग्रह नि. पार्षद सुंदरी कंडवाल ने  किया  है.

Related Articles

हिन्दी English