ऋषिकेश में तैनात जल पुलिस के ये तीन जांबाज जवान देहरादून में हुए सम्मानित

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस के तीन जवान अपने कर्तव्य परायणता के लिए सम्मानित किए गए हैं देहरादून में।एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तीनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनकी हौसलाअफजाई की।
तीनों जल पुलिस कार्मियों के नाम हैं HC हरीश गुंसाई, HC चैतन्य त्यागी और बरिष्ठ गोताखोर विनोद सेमवाल। तीनों ही जल पुलिस चौकी त्रिवेणी घाट पर तैनात हैं। इस जल पुलिस का खास महत्व है घाट पर। अब तक ये तीनों जवान सैकड़ों लोगों का जीवन बचा चुके हैं।त्रिवेणी घाट सबसे संवेन्दनशील जगह मानी जाती हैं सैकड़ों लोग प्रतिदिन आते हैं। गंगा नदी में कोई गिर जाता है तो कोई बह जाता है। कोई जानबूझकर तो कोई दुर्घटनावश। ऐसे में इन जवानों की नजर रहती है हर घटना पर। उफनाती गंगा नदी हो या सामान्य ये कूद पड़ते हैं जान बचाने के लिए। इनके काम, जनता के प्रति ड्यूटी का समर्पण देखकर विभाग ने इनको सम्मानित किया है।