ऋषिकेश में ये प्रत्याशी जीते अभी तक, नाम देखें

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश में नगर निकाय चुनाव का आज परिणाम का दिन है और ऐसे में सुबह से ही मतगणना जारी है। आईडीपीएल स्थित स्ट्रांग रूम में एक-एक कर वार्ड से जो जीत रहे हैं प्रत्याशी वे निकल रहे हैं बाहर। जिन्होंने जीत दर्ज की है अभी तक उनके नाम हैं। मेयर का रिजल्ट शाम तक आने की संभावना है।

ALSO READ:  हाल के नगर निकाय चुनाव में क्षेत्रवाद का जहर घोला गया, ऐसे लोगों को पहचानें-मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल

दो राउंड खत्म 5042 वोटों से भाजपा आगे।तीसरे राउंड की जारी है काउंटिंग।

पार्षद जो जीते हैं-

1-पूजा नौटियाल, भाजपा

2-किरण यादव, भाजपा

3-रूपा देवी, भाजपा

ALSO READ:  बड़ा मंच ! तीन विषय और उत्तराखंड को बड़ी शाबासी..यूसीसी, शीतकालीन यात्रा व प्लास्टिक मुक्त अभियान पर PM मोदी ने की सराहना

4-प्रिंस मनचंदा, निर्दलीय

5-किरण यादव, भाजपा

6-सुजीत यादव, भाजपा

7-सोनू प्रभाकर, भाजपा

8-राम कुमार सांगर, निर्दलीय

9-राजेश कुमार, भाजपा

10-सचवीर भंडारी, निर्दलीय

11-लव काम्बोज, निर्दलीय

12-चेतन चौहान, निर्दलीय

13-संध्या बिष्ट गोयल, भाजपा

14-देवेंद्र प्रजापति, कांग्रेस

15-अनिल रावत, निर्लदीय

 

Related Articles

हिन्दी English