UP : उत्तर प्रदेश को 2022 बैच से मिले 16 आईएएस अधिकारी, ये नाम हैं
लखनऊ:- यूपीएससी 2022 बैच में उत्तर प्रदेश को 16 आईएएस अधिकारी मिले हैं वही केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने कैडर आवंटन की अधिसूचना जारी कर दी।ये आईएएस अफसर देगे यूपी में अपनी सेवाएं-
साई आश्रित शाखामुरी, रिंकू सिंह रही,नारायणी भाटिया,इशिता किशोर,स्मृति मिश्रा, स्वाति शर्मा,शिशिर कुमार सिंह,वैशाली,गुंजित अग्रवाल,नितिन सिंह,अनुभव सिंह,महेंद्र सिंह,चालुवराजू आर,काव्या सी,दीपक सिंहनवाल,साहिल कुमार।।