कबाड़ी की दुकान में की थी चोरी, छिद्दरवाला से 2 गिरफ्तार

रायवाला : थाना रायवाला पुलिस क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया है. दिनांक 04.04.2024 को वादी रिजवान S/O यासीन ग्राम नल्हेडा गाजी सहारनपुर हाल निवासी छिद्दरवाला मो0न0 9927115453 द्वारा थाना हाजा पर तहरीर देकर सूचना दी गयी की सुबह 04.00 बजे लगभग उसकी छिद्दरवाला स्थित कबाडी की दुकान में दो लडको द्वारा 40000/- रूपये व दो मोबाइल ( एक VIVO X20 काला व नीले रंग का , दुसरा VIVO 18 हल्का नीले रंग ) चोरी कर लिया है।
वादी की तहरीर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला जितेन्द्र चौधरी (I.P.S) द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर मु0अ0स0 71/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत करवाकर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और मुखबीर की सूचना पर दिनांक 05.04.2024 को रात्रि के समय दोनों को ओणेश्वर मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर से गिरफ्लितार किया. दोंन से से सख्ती से पूछताछ व तलाशी लेने पर चोरी हुए दोनो मोबाइल ( एक VIVO X20 काला व नीले रंग का , दुसरा VIVO 18 हल्का नीले रंग ) का बरामद हुआ । तथा नकदी के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो दोनों द्वारा नकदी खर्च कर देना बताया । अभियुक्तगणो से चोरी के मोबाईल बरामद होने व साक्ष्यो के आधार पर धारा 411 भादवि की बढौत्तरी की गयी है। अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणो को समय से मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
(1). सावन थापा पुत्र श्री जगदीश थापा, निवासी नवाब वाला छिद्रवाला थाना रायवाला उम्र 28 वर्ष
(2). दीपक थापा पुत्र श्री धन बहादुर थापा निवासी साहब नगर उम्र 24 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1.अभियुक्त सावन थापा के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0स0-269/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत होना पाया ।
बरामदगी का विवरण
(1)- अभियुक्तगणो के पास से चोरी के दोनो मोबाइल ( एक VIVO X20 काला व नीले रंग, व VIVO 18 हल्का नीले रंग ) बरामद होना ।
पुलिस टीम
1. म0उ0नि0 प्रीति सैनी,थाना रायवाला
2. म0कानि0 27 मनीषा,थाना रायवाला
3. कानि0 406 विमल,थाना रायवाला
4. का0 1660 मुकेश ,थाना रायवाला