लापता डॉक्टर का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, मृतक पिछले 2 दिन से था लापता

मृतक निजी पशु चिकित्सक था और पीलीभीत जिले का रहने वाला था

Ad
ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर : कस्बा बेहट में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैला हुई है, मृतक पशु चिकित्सक पिछले दो दिन से लापता था जिसकी गुमशुदगी भी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी थी।मृतक व्यक्ति उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले का रहने वाला था और बेहट के ग्राम सढौली कदीम में रह कर पशु चिकित्सक का कार्य कर रहा था।

पिछले 2 दिन से लापता होने के बाद ग्रामीणों ने जब पुलिस को सूचना दी और छान-बीन हुयी तो उक्त व्यक्ति का शव क्षेत्र में ही एक तालाब से बरामद हुआ। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुयी है। आपको बता दें पूरा मामला सहारनपुर के बेहट क्षेत्र का है जहाँ के ग्राम सढौली कदीम में सियाराम उर्फ सौरभ एक वायस संस्था में चिकित्सक का काम करता था।इसी संस्था में काम करते हुए सियाराम गाँव मे पशु चिकित्सा का काम करता था जिससे सियाराम का गाँव के लोगों से अच्छी उठ बैठ हो गयी थी।

ALSO READ:  दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने

बताया जा रहा है कि सियाराम पिछले 2 दिन से लापता था जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने ग्रामीणों के तहरीर के आधार पर छान बीन शुरू कर दी। स्थानीय कोतवाली बेहट पुलिस और डॉग स्कवायड टीम सहित फोरेंसिक विभाग की टीम भी जाँच में जुट गई।इसी बीच पुलिस को रायपुर क्षेत्र में एक तालाब से शव मिला जिसके हाथ पैर बँधे हुए थे जिसकी पहचान सियाराम उर्फ सौरभ के रूप में हुयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस सभी दृष्टिकोणों से जांच कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English