देहरादून : राज्य में बड़ा फेरबदल हुआ ३३ IAS और २४ PCS ट्रान्सफर, ऋषिकेश MNA शैलेन्द्र सिंह नेगी का भी हुआ ट्रान्सफर

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : राज्य में बड़ा फेरबदल हुआ ३३ आईएस और २४ PCS ट्रान्सफर हुए हैं.   हालंकि ३२ आईएस अधिकारी हैं और  एक आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर दाते हैं जो विशेष सचिव जलागम  से उनको हटाकर विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अध्यक्ष -अल्पसंख्यक कल्याण व् वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है.  ऋषिकेश नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त  से शैलेन्द्र सिंह नेगी का भी ट्रान्सफर हो गया है.  उन्हें अपर जिला अधिकारी (वि/रा.)नैनीताल तथा सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण नैनीताल का अतरिक्त प्रभार दिया गया है. ऋषिकेश नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल होंगे अब. डिप्टी कलक्टर टिहरी गढ़वाल (नरेन्द्र नगर SDM)  देवेन्द्र सिंह नेगी अब हरिद्वार में सेवा देंगे.

ALSO READ:  बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री केदारनाथ धाम  एवं श्री हेमकुंड साहिब रोप वे प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया 

गढ़वाल व उत्तरकाशी सहित चार जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। स्वाति भदौरिया गढ़वाल की जिलाधिकारी होंगी, जबकि प्रशांत आर्य उत्तरकाशी  के नए डीएम होंगे। धीराज गर्ब्याल का पद भारी करते हुए सचिव पर्यटन सहित सीईओ यूटीडीसी का पदभार भी दिया गया है। आईएफएस अधिकारी पराग धकाते से जलागम वापस लेते हुए उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष सचिव व वक़्फ़ बोर्ड का विशेष सचिव बनाया गया है,,,,

ALSO READ:  उत्तराखंड: मातृ स्वास्थ्य में धामी सरकार की बड़ी उपलब्धि, मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) में 12.5% की कमी, मुख्यमंत्री धामी ने जताई प्रसन्नता

४ डीएम नए मिले इन जिलों को   –

१-पौड़ी डीएम आशीष कुमार चौहान का ट्रान्सफर हुआ, स्वाति भदौरिया नयी डीएम होंगी (आईएएस)

२-उत्तरकाशी के नए डीएम होंगे अब प्रशांत  कुमार आर्य (आईएएस)

३-प्रतीक जैन होंगे अब डीएम रुद्रप्रयाग (आईएएस)

४-मनीष कुमार होंगे डीएम चम्पावत  (आईएएस)

Related Articles

हिन्दी English