UKD नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की मौत के मामले में साजिश हो सकती है, CM से हुई बात : काशी सिंह ऐरी

ख़बर शेयर करें -
  • २४ नवंबर को देर शाम नटराज फ्लाईओवर के पास सड़क दुर्घटना में पंवार का निधन हो गया था 
  • पूर्व राज्य मंत्री के बेटे की शादी की पार्टी में शिरकत करने गए थे वेडिंग पॉइंट में पंवार 
  • ट्रक ने कई  वाहनों को टक्कर मार दी थी,  पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी 
  • UKD ने एक समर्पित नेता खो दिया है, राज्य को नुक्सान हुआ है उनके निधन से, CM ने खुद ये बात कही थी 
ऋषिकेश :  उत्तराखंड क्रांति दल के दिवंगत नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार  पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक की 24 तारीख को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, दल के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी ने दिवंगत नेता की तस्वीर पर गुरूवार को नटराज चौक के पास उनके आवास पर पहुँच कर   पुष्पांजलि अर्पित कर उनके श्रद्धांजलि दी।UKD नेता सनी भट्ट ने बताया,  उन्हूने इस दौरान संशय व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में साजिश भी हो सकती है. मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. उन्हूने कहा,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी   से भी उन्होंने इस संदर्भ में बात की है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास, केन्द्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, जयप्रकाश उपाध्याय, डीडी पंत, विपिन, डॉ आशुतोष भंडारी, किरन रावत, विक्रम फर्स्वाण,सन्नी भट्ट, अशोक चौहान,डॉक्टर कृपाल सिंह रावत, सरोज, रामेश्वरी चौहान, कुंवर सिंह राणा, प्यार सिंह पोखरियाल,ढालवाला से  अनिता  कोटियाल,पूर्व सैनिक संयुक्औत सचिव   वीरेंद्र नौटियाल, सरोजिनी रावत, विमला, जामोतरी रावत, भगवती चमोली कमला देवी आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English