शिवाजी नगर में सुरेन्द्र सिंह नेगी ‘सूरी’ की बल्ले-बल्ले, रिकॉर्ड मतों से जीतने की पूरी सम्भावना
जनता नेगी के समर्थन में आई, जीत की तरफ बढ़ते हुए सूरी भाई
- शिवाजी नगर प्रमख वार्डों में से एक है ऋषिकेश में, एम्स के पीछे का इलाका पड़ता है यह वार्ड
- यहाँ पर सुरेन्द सिंह नेगी ‘सूरी’ चुनावी मैदान में हैं, निर्दलीय के तौर पर
- ऋषिकेश के युवा सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर उनको जाना जाता है
- इस बार “केतली”…..चुनाव चिन्ह मिला है सुरेन्द्र सिंह नेगी सूरी को
- जिन्हूने विवाद के बावजूद लोगों की नजर में वे एक युवा संघर्ष शील ब्यक्ति है
ऋषिकेश : जैसे जैसे चुनाव आगे जा रहा है कुछ प्रत्याशी हैं जिनकी स्थित मजबूत होती दिखाई दे रही है अगर आज के सन्दर्भ मेंबात करें तो. ऐसे में उनका काम बोल रहा है…..उन्हूने जो आम जन के लिए काम किया, संघर्ष किया उसका परिणाम उन्हें अब जनता जीत के गिफ्ट के तौर पर देने की तैयारी कर रही है. उसी क्रम में….. तीर्थनगरी के चर्चित सामाजिक कार्यकता सुरेन्द्र सिंह नेगी उर्फ़ ‘सूरी’ भाई इस बार फिर से चुनाव में हैं. वे वार्ड संख्या 26 शिवाजी नगर से पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में है. शिवाजी नगर का इलाका एम्स ऋषिकेश के पीछे लगता हुआ इलाका है. ऋषिकेश में चालीस वार्डों में वे इकलौते प्रत्याशी हैं जिन्हूने पूरे पांच वर्ष के दौरान सबसे ज्यादा संघर्ष किया है लोगों के लिए. मुद्दा कोई भी हो, सरकार किसी को को, ब्यक्ति कोई भी हो,लेकिन संघर्ष आम जन के लिए किया. मुकदमे झेले, मार खाई, धरना प्रदर्शन किया. सब आम लोगों के लिए किया. अपने लोगों के लिए. शिवाजी नगर के लिए वे हमेशा संघर्षरत रहे. इस बार के चुनाव में वे अन्य प्रत्याशियों से काफी दौड़ते दिख रहे हैं. शिवाजी नगर 1 नम्बर गली से लेकर 28 नंबर गली तक उनके काफी समर्थक हैं. आलम यह है, बिपक्षी वोट मांगने जा रहे हैं उनके सामने लोग कह दे रहे हैं सूरी भाई ने मेहनत की है. हम उनके साथ हैं आपको हमारी शुभकामनयें…….लोग भी जानते हैं सूरी भाई आयेगा तो कुछ न कुछ करेगा. आम जन की सुनेगा. जब बिन जीते वह आता है तो जीतने के बाद जरुर करेगा काम. आज के समय में सामाजिक सरोकारों को समझने वाला ब्यक्ति बहुत कम दिखाई देते हैं. लेकिन नेगी में वह बात है. वह समझता भी है और सुनता भी है. उस पर काम भी करता है. वो भी समर्पण के भाव से. जब तक काम ख़त्म नहीं हो जाता लगा रहना सूरी भाई की खाशियत है. लोगों की मानें तो इस बार भाजपा औ कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी यहाँ पर ज्यादा मजबूत नहीं दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में नेगी की वर्षों की मेहनत जो आम लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है वह काम आ रही है. सामाजिक कार्यकर्ता हो या फिर पहाड़ मूल का, या फिर पूर्वांचल, बिहार उत्तर प्रदेश या पंजाब का….लगभग हर तबके का ब्यक्ति यहाँ निवास करता है. सभी का सहयोग मिल रहा है. लोग भी कह रहे हैं जो संघर्षशील रहा है उसको कैसे छोड़ दें
शिवाजी नगर -कुल वोटर 2251 हैं
सूरी भाई ने बड़े काम जो करवाए शिवाजी नगर के लिए –
- मुख्य सडक बनवाई थी, कोरोना के बाद, 28 दिन धरना दिया था.
- फिर 13 दिन धरना दिया था.जो सडक किनारे मकान टूट रहे थे. उनके विरोध में.
- कोरोना काल रोज 200 लोगों को खाना पहुँचाया. सूखा राशन 700 लोगों तक पहुंचवाया सरकारी नीति के तहत.
- नाला बनवाने के लिए कागजी कार्रवाई की गयी
- स्टेट लाईट लगाने की मांग की गयी क्षेत्र में
- गरीब लोगों के लगभग 50 से ज्यादा को कागजी करवाई कर मदद दिलवाई सरकार से
- गौ सेवा, मानव सेवा के लिया हमेशा तत्पर रहे हैं, थे और रहेंगे जीवन भर सेवारत
- शिवाजी नगर को ऋषिकेश में आदर्श वार्ड बनाना लक्ष हर हाल में