ट्रक से परचून के सामान चोरी का…कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया खुलाशा, 5 नाबालिक थे शामिल
चोरी में शामिल पाँचों नाबालिक निजी स्कूल में पढ़ते हैं

- पुलिस टीम ने खंगाले लगभग 25 सी0सी0टी0वी0 कैमरे…चोरी में सम्मिलित 5 विधि विवादित किशोरों को लिया संरक्षण में
पिथौरागढ़ : दिनांक 25.02.2024 को हरी & कम्पनी के मालिक मनोज शर्मा द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उनकी परचून से भरी गाड़ी जो भदेलवाडा में चालक ने अपने घर के सामने खडी की थी। जिसमें से रात्रि में कुछ अज्ञात व्यक्तिय़ो द्वारा गाडी में रखा परचून का सामान चोरी कर लिया है। जिसमे से कुछ चाकलेट, बिस्किटस टॉफी रजनीगंधा, मैगी की पेटियां व अन्य सामान गायब है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गयी । उ0नि0 बसन्त पन्त द्वारा टीम के साथ शहर क्षेत्रान्तर्गत लगभग 25 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले गये । उक्त चोरी के प्रकरण में शहर के एक निजी स्कूल में पड़ने वाले 5 नाबालिक प्रकाश में आये । टीम द्वारा उनके अभिभावकों के समक्ष सभी नाबालिकों को संरक्षण में लिया तथा उनके चोरी का माल भी बरामद किया गया । आवश्यक कार्यवाही के पश्चात सभी विधि विवादित किशोरों को नियमानुसार उनके परिजनों के सुपुर्द किया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किशोर न्याय बोर्ड के आदेशानुसार की जायेगी । पुलिस टीम में उ0नि0 बसन्त पन्त, हे0 का0 छत्तर सिंह, का0 पंकज पंगरिया रहे मौजूद.