ऋषिकेश में बनखंडी महादेव मंदिर में चोरी, दानपात्र उठा ले गए… CCTV में कैद…देखिये
ऋषिकेश : प्राचीन बनखंडी महादेव में चोरी की घटना सामने आई है. मंदिर में रखा हुआ दानपात्र उठा कर ले गए चोर.इस तरह से दिन दहाड़े चोरी की घटना से हर कोई हैरान है. CCTV में बाकायदा दो युवक दिख रहे हैं. एक जैसी ड्रेस पहन रखी है दोनों ने. हाथ में हेलमेट है. पीछे एक बैग लटकाएं आराम से दोनों युवक आ जा रहे हैं. CCTV में दोनों युवक साफ़ पहचान में आ रहे हैं.
बताया जा रहा है, 4,5, 6 जून को अखंड श्री रामायण पाठ कार्यक्रम था. जिसके बाद भंडारा भी हुआ था. इस बीच मंदिर के महंत रामेश्नेवर गिरी महराज के अनुसार वे ब्यस्त रहे काम में. कल यानी 11 जून को चोरी हो गया. दान पात्र अभी खोला भी नहीं गया था कार्यक्रम के बाद. लेकिन अभी अनुमान लगा पाना कठिन है कितना दानपात्र में राशि थी. हजारों भक्त आते हैं ऐसे में हर कोई चढ़ावा चढ़ाता है. मंदिर के महंत रामेश्नेवर गिरी जी महराज ने चोरी के सम्बन्ध में पुलिस को शिकायत दे दी है.CCTV में दिख रहे दो युवकों पर चोरी का शक जताया जा रहा है. महंत के अनुसार ये दो युवक आये वे बात करने लग गए मुझसे किसी से मिलना है करके, फिर ऊपर चले गए. इस दौरान मैं काम में ब्यस्त रहा. तीन दिन अखंड श्री रामायण पाठ था. भंडारा था. लेकिन ऐसा होगा करके अंदेशा नहीं था. कभी इस तरह से चोरी नहीं हुई है हमारे मंदिर में. मामले में पुलिस CCTV का विश्लेषण करने में लगी हुई है.