झाड़ी में मिली बेहोशी की हालत में युवती, पहचान हुई, पुलिस जांच में जुटी



अयोध्या : मामला उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के इनायत नगर का है. यहाँ पर झाडी के पास संदिग्ध अवस्था मे पड़ी मिली युवती. राहगीरों व स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह द्वारा युवती को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया,.युवती की पहचान बीकापुर कोतवाली अंतर्गत निवासी उर्वी पांडे (काल्पनिक नाम) के रूप में हुई। पांडे के लखनऊ की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने की खबर है. उर्वी अविवाहित बताई जा रही है,लेकिन जब वह मिली, उसके माथे पर सिंदूर और पैरों में मेहंदी लगी होने की खबर है. स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी ने युवती के साथ दुर्व्यवहार कर उसे यहां छोड़ दिया. सूचना पर युवती की बड़ी बहन और भाई भी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस का कहना है कि युवती के होश में आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी. पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.