महिला को सड़क से खींच कर ले गए खेत में किया गैंग रेप, बिन साड़ी पहुंची चौकी, थाने के पास हुई घटना

Ad
ख़बर शेयर करें -

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में एक महिला के साथ दो लोगों ने गैंगरेप की घटना को अजनाम दिया. घटना पुलिस चौकी से केवल 250 मीटर दूरी पर हुई. दो आरोपी महिला को सड़क से उठाकर खेत में ले गए. महिला बदहवास बिना साड़ी सड़क दौड़ते हुए पहुंची चौकी. वहीँ आरोपी मौके से फरार हो गए.

उदयपुर के आदिवासी इलाके में पुलिस चौकी से महज 250 मीटर दूर एक महिला से दो बदमाशों ने खेत में गैंगरेप किया। बिना साड़ी के सड़क पर दौड़ते हुए पीड़िता चौकी पर पहुंची। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस भी पीड़िता के बताए घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पीड़िता की साड़ी और एक आरोपी की घड़ी मिली।घटना गुरूवार शाम की है. महिला अपने ससुराल से अकेली मायके जा रही थी।बताया जा रहा है कच्चे रास्ते पर महिला पैदल जा रही थी, इसी दौरान एक बाइक पर 3 युवक आए। इसमें दो युवक महिला के पास उतर गए और तीसरा बाइक लेकर चला गया। इसके बाद युवकों ने महिला से बात करने की कोशिश की, जब उसने बात नहीं की, तो महिला को खींचते हुए दोनों आरोपी खेत में ले गए। वहां दोनों युवकों ने गैंगरेप किया।महिला उनसे मिन्नतें करती थी लेकिन आरोपी बेख़ौफ़ घटना को अंजाम देते रहे.

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

महिला ने चिल्लाने की कोशिश की, मगर आरोपियों ने उसके मुंह को हाथ से दबा दिया था. वारदात के बाद महिला बदहवास हालत में भागती हुई बिना साड़ी ही पुलिस चौकी पहुंची।मौके पर एक युवक की घड़ी और पीड़िता की साड़ी पड़ी मिली। वहीँ घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों में आक्रोश है. सूचना पर महिला के पति और पिता भी पुलिस चौकी पहुंचे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है।

ALSO READ:  पंजाब में DIG हरचरण सिंह गिरफ्तार

पीड़ित महिला की उम्र 26 वर्ष है। उसके दाे बच्चें हैं। पुलिस ने उदयपुर में पीड़िता का मेडिकल भी करवाया। एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। रिपोर्ट के तुरंत बाद दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश लगातार कर रहे हैं। ASP और DSP समेत कई अधिकारियों को इसी केस में लगाया है। दोनों आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।

Related Articles

हिन्दी English