रायवाला में गोवशं मिलने की सच्चाई आई सामने,घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर खुलासा, स्थानीय लोगों ने की पुलिस की प्रशंसा
ऋषिकेश :शुक्रवार को रायवाला बाजार में एक निर्माणाधीन मकान के भीतर गोवंश का सर मिलने की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकार ऋषिकेश के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमें गठित की गईं पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले तमाम रास्तों पर लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 20 दिसंबर की प्रातः 4ः40 बजे एक कुत्ता उक्त बछड़े के सिर को मुंह में दबाकर निर्माणाधीन मकान की ओर ले जाता हुआ दिखाई दिया। जांच पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि 17 दिसंबर को राजमति निवासी-हाट बाजार रायवाला द्वारा एक लावारिस गाय का प्रसव कराया गया था, लेकिन प्रसव के दौरान ही उक्त गाय के बछड़े की मृत्यु हो गई थी। उक्त मृत बछड़े को राजमति द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खांड गांव प्रथम में स्थित खाली प्लाट में दबाया गया। उक्त बछड़े के सिर को आवारा कुत्ते द्वारा गड्डे से निकालकर निमार्णधीन मकान में ले जाया गया।इसके उपरांत हिन्दू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व स्थानीय लोगों ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने पर पुलिस की सराहना की।घटना का खुलास करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती, उप निरीक्षक कुशाल सिंह रावत, उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, अ.उप निरीक्षक योगेन्द्र, हेड कांस्टेबल चन्द्रपाल, रोमिल, अमित, अनुज, हंसराज व अनित मौजूद थे।