नरेन्द्र नगर में प्राथमिक शिक्षक संगठन का धरना फकोट में चौथे दिन भी जारी रहा

ख़बर शेयर करें -
 नरेंद्र नगर : प्राथमिक शिक्षा संगठन नरेंद्र नगर द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम‌ उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय फकोट में आज चौथे दिवस में भी जारी रहा। धरना प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष महेश गुसाई के नेतृत्व में वक्ताओं ने सातवें वेतनमान का एरियर तथा चयन पूर्ण वेतनमान का एरियर   का भुगतान न किए जाने को लेकर अपना धरना जारी रखा. सभी वक्ताओं ने तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र ही सभी प्रकरणों का निस्तारण करने की  मांग उठाई…प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष महेश गुसाई,राकेशउनियाल,जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संगठन के मंत्री विजेंद्ररावत,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश असवाल आदि ने अपने संबोधन में विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही पर घोर नाराजगी व्यक्त की.  सरकार से मांग की की शिक्षकों की मांग को यथाशीघ्र पूरा किया जाए। धरने में उपस्थित शिक्षकों ‌ में भरत सिंह चौहान, मकान सिंह असवाल, यशपाल चौहान, संतोष बधानी, सुरेश बिजलवान, बलवीर आर्य, हरि कृष्ण, रविंद्र चमोली, उत्तम असवाल, राकेश नौटियाल, दिनेश चौहान, धनीराम कंसवाल, कुसुम उनियाल, सीमा डबराल, इंदिरा नेगी  आदि लोग  उपस्थित  रहे.

Related Articles

हिन्दी English