डोईवाला संकुल क्रीडा प्रतियोगिता में विद्यालय राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी का वर्चस्व रहा

Ad
ख़बर शेयर करें -
डोईवाला/ ऋषिकेश : आज दिनांक 15 सितंबर 2025  को डोईवाला संकुल क्रीडा प्रतियोगिता का आगाज हुआ l  इस प्रतियोगिता में डोईवाला के विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया. जिसमें विद्यालय राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी का वर्चस्व रहा l क्रीडा प्रतियोगिता  मे कबड्डी, खो-खो, लंबी- कूद, ऊंची- कूद, दौड़ प्राथमिक स्तर पर ( 50 मीटर,100 मीटर,200 मी) जबकि  जूनियर स्तर पर (100 मीटर,200 मीटर,400 मी) आदि खेल शामिल रहे l खेल प्रतियोगिताएं  दो वर्गों में संपन्न हुई प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तर l
विद्यालय राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी  का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा l प्राथमिक स्तर पर कबड्डी और खो-खो में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l प्रतिभागियों में निखिल के द्वारा 100 मीटर और 200 मीटर में प्रथम स्थान एवं दिव्यांशु के द्वारा लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया l जूनियर स्तर पर बालक कबड्डी एवं बालिका कबड्डी में प्रथम स्थान, अक्षत ने लंबी कूद एवं 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान जबकि रॉबिन ने 400 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कियाl  पूरी संकुल प्रतियोगिता में विद्यालय राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी ने प्रथम स्थान पर रहा l पूरी प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के खेल शिक्षक पंकज कोटियाल जी एवं खेल शिक्षिका अनीता पंवार के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया l बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय  के खेल शिक्षक पंकज कोटियाल जी को जाता है, जिन्होंने कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से सभी प्रतिभागियों खेल लिए तैयार किया l
खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्कृष्ट खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया विजेताओं को मेडल प्रदान किए गए l  इस अवसर पर संकुल समन्वयक (CRC) डोईवाला देवेंद्र कुमार जी ने कहा कि “खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ता है” l

Related Articles

हिन्दी English