श्यामपुर फाटक पर कुछ दिन पहले बनी सडक उधड़ने लगी, गढ़हे हुए, ट्रैफिक फिर धीमा होने लगा

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश ; दिल्ली-ऋषिकेश हाइवे पर श्यामपुर फाटक पर कुछ दिन पहले फाटक चौड़ा हुआ था, सड़क भी बनी थी. ताकि ट्राफिक की विकट समस्या से लोगों को निजात मिल सके. लेकिन हैरानी की बात है कुछ दिन पहले सड़क बनी, फाटक चौड़ा हुआ. लेकिन अब सड़क फिर से उधडनी शुरू हो गयी है. अब एनएच खण्ड डोईवाला के बेलदारों द्वारा श्यामपुर फाटक दोनों छोरों से उधड़ती जा रही सड़क की कामचलाउ रिपेयरिंग करनी पड़ रही है, आंखिर उस समय क्योँ नहीं की. ..जब पता था मानसून का सीजन कुछ दिन बाद शुरू होने वाला है. अब सुबह से लेकर शाम तक यहाँ ट्रैफिक धीमी गति से निकल रहा है.  सबसे बड़ी संभावना किसी के गिरने की बनी हुई है. क्यूंकि गड्ढे हो गए हैं वहां पर. पानी भर गया है सड़क के किनारे. ऐसे में समस्या जस की तस. चार धाम यात्रा जारी है. निजी वाहन और बसें ट्रक लगातार देश के अन्य भागों से लगातार आना जाना जारी है.  एनएच खण्ड डोईवाला के बेलदारों द्वारा रिपेयरिंग का कार्य करने के चलते फाटक से गढ़ी मोड़ तक रेंग-रेंग कर चलता रहा ट्रैफिक. मौसम साफ होने पर हाईवे ऐसे दुरूस्त किया जाए कि अगली बरसात तक ऐसी नौबत ना आए ।  ऐसे में स्थानीय पत्रकार राजेंद्र भंडारी का कहना है विभाग को उसी समय इस सड़क पर सीसी या मजबूती देकर इसको बनाना चाहिए था. जब पता है यहाँ पर जाम लगता है. ये विभाग की लापरवाही कहेंगे. विभाग के अधिकारी सब समस्या  जानते हैं.

Related Articles

हिन्दी English