ऋषिकेश: बसंत उत्सव को लेकर बैठक रूप रेखा हु तय, इस बार पार्षदों की भी रस्सा कस्सी देखने को मिल सकती है
ऋषिकेश : मंगलवार को यानी दिनांक 2 दिसंबर 2025 को आगामी जनवरी 2026 में होने वाले बहुप्रतिष्ठित बसंत उत्सव को लेकर प्रथम बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई. 21 जनवरी से ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लेकिन एक सुझाव यह भी आया, इस बार 40 पार्षद हैं नगर निगम ऋषिकेश में. इनके बीच रस्सा कस्सी भी देखने को मिल सकती सकती है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि इस बार के कार्यक्रम और अधिक भव्य रूप में होंगे. जिनमें साइकिल रेस ,दंगल प्रतियोगिता, बैडमिंटन ,रक्तदान शिविर ,मटकी फोड़ ,कवि सम्मेलन, बेबी शो कला प्रतियोगिता , रस्साकसी, आदि के साथ-साथ भगवान श्री भरत नारायण की शोभा यात्रा का भी संचालन भव्य रूप से किया जाएगा । पूर्अव नगर प पालिका अध्गयक्लीष दीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, अगली बैठक 17 दिसंबर को की जाएगी. जिसमें संयोजकों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, वरुण शर्मा ,विनय उनियाल ,दीप शर्मा, पूर्व महापौर अनिता ममंगाई ,विमला रावत, मंजू बडोला, राधा रमोला, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य के एल दीक्षित, प्रधानाचार्य सुरेंद्र दत्त भट्ट,महंत रवि प्रपन्नाचार्य, प्रतीक कालिया, राकेश मियां, अशोक अग्रवाल,सुनील प्रभाकर, डीबीपीएस रावत,मनोरंजन देवरानी,धीरज चतरथ, डॉ सुनील दत्त थपलियाल,डॉ मनीष भट्ट ,अनिल बडोनी ,आरपी भारद्वाज रामकुमार संगर, संदीप शास्त्री , गोविन्द सिंह रावत,,बृजपाल राणा ,धर्मेश मनचंदा ,पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ,प्यारेलाल जुगरान ,संजय ध्यानी, पार्षद सुरेंद्र नेगी,रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत,दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित थे.



