उतराखंड के इस जिले में खनन पट्टों कि खुली नीलामी प्रक्रिया होगी ४ अप्रैल को


पौड़ी : उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सेनी ने बताया कि कोटद्वार के अंतर्गत चयनित 07 स्थलों के लिये खुली नीलामी की प्रक्रिया 04 अप्रैल, 2025 को की जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित 07 स्थलों के लिये अल्प अवधि की खुली नीलामी की कार्यवाही तहसील सभागार कोटद्वार में 04 अप्रैल को समय 03 बजे की जायेगी।