UK :धामी कैबिनेट की इकलौती महिला मंत्री ने JCB चलाकर सड़क निर्माण कार्य का शिल्यानाश किया
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर से विधायक हैं रेखा आर्य, सड़क निर्माण कार्य का किया शिल्यानाश

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री ने अपने क्षेत्र में भूमि पूजन कर JCB चलाकर सड़क निर्माण कार्य का शिल्यानाश किया. अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा का मामला है. क्षेत्र के ताकुला ब्लॉक में मनान से चंद्रपुर तक 2 किमी सड़क निर्माण का कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने भूमिपूजन किया। उन्होंने स्वयं जेसीबी चलाकर शिलान्यास किया। सड़क पर 53.04 लाख रुपये खर्च होंगे। मंत्री के मुताबिक़, डबल इंजन सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की हर मांग को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।



