समीक्षा बैठक में, सीधा साफ़ शब्दों में कहा महेंद्र भट्ट ने जो अच्छा प्रदर्शन करेंगा उसी को पद मिलेगा आगे : महेंद्र भट्ट
ऋषिकेश में सदस्यता अभियान को और तेजी देने की जरुरत : महेंद्र भट्ट
भट्ट ने पदाधिकारियों से एक एक कर पूछा गया कितने सदस्य बनाये अब तक ?
राहुल गाँधी के विदेश में भारत के नकारात्मक पक्ष को रखने को कहा, उनका देश प्रेम का भाव दूर दूर तक दिखाई नहीं देता है, जनता इसका उत्तर देगी
ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने राहुल गाँधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, महेंद्र भट्ट का हमला राहुल गाँधी पर, बोले राहुल गाँधी में क्षमता, योग्यता ही नहीं है..कांग्रेस ने ऐसा नेता चुना जनता इसका उत्तर देगी.. ये बयान उन्होंने ऋषिकेश में पत्रकारों से बात करते हुए कही. सोमवार को सांगठनिक जिला ऋषिकेश में मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे l बैठक को संबोधित करते हुए भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन महापर्व सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है l जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता ग्रहण करनी है तथा अपने बूथ में रहने वाले अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता ग्रहण करवानी है l उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई भी कार्यकर्ता लापरवाही ना बरते I उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सदस्य बनाने का अभियान नहीं है बल्कि जनता से संपर्क करते हुए पार्टी के द्वारा प्रदत्त जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने तथा उसके लाभ के विषय में बताने के साथ ही विपक्षियों द्वारा जो भ्रम जनता में फैलाया जाता हैl उस भ्रम को दूर करने का प्रयास भी करना है l यानि कि सदस्यता अभियान का अभिप्राय जनता से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के परिवार को बड़ा और सुदृढ़ बनाने का प्रयास करना हैl इस दौरान भट्ट ने कहा सदस्यता अभियान में जिसका प्रदर्शन अच्छा होगा उसी को आगे पद भी मिलेगा. इससे साफ़ जाहिर है पार्टी कार्यकर्ताओं पर नजर रखने केलिए और उनका प्रदर्शन आंकने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. राहुल गाँधी के विदेश में भारत के नकारात्मक पक्ष को रखने को लेकर उन्हूने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा, उनका देश प्रेम का भाव दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है, ये लोग सत्ता प्रेम के लिए जीते हैं बस, जनता इस चीज को समझती है, कांग्रेस ने ही ऐसा नेता चुना है जिसकी क्षमता, योग्यता ही न हो, जनता ही इसका उत्तर देगी.
समीक्षा बैठक का संचालन मंडल महामंत्री पवन शर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, विधानसभा सदस्यता संयोजक संजय शास्त्री, जिला संयोजक मनोज ध्यानी, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, नि महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं, बृजेश शर्मा, सरोज डिमरी, इंद्र कुमार गोडवानी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, प्रतीक कालिया, विनोद भट्ट, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक,एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे.