महालक्ष्मी का क़त्ल कर फ्रिज में रखने वाले कातिल ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, नोट भी छोड़ा
- नेपाल की रहने वाली थी महालक्ष्मी, फ्रिज के अन्दर मिले थे 50 से ज्यादा उसके शव के टुकड़े
- माल में काम करती थी, पति से अलग रह रही थी काफी समय से महालक्ष्मी
- पहले अशरफ नाम के ब्यक्ति पर शक था, पति ने लगाया था आरोप अवैध सम्बन्ध का
महालक्ष्मी की बॉडी के 50 से ज्यादा टुकड़े कर फ्रिज में डालकर फरार हुए कातिल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ओडिशा में उसका शव पेड़ से लटका मिला. नाम है मुक्ति रंजन प्रताप राय. सेन्ट्रल बेंगलुरु के DCP शेखर एच तेक्कन्न्वर ने इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें, मल्लेश्वरम इलाके में महालक्ष्मी की लाश टुकड़ों में मिली थी. पड़ोसियों को दुर्गन्ध आने के बाद पुलिस को सूचना पहुंची थी. जब पुलिस पहुंची तो देख कर हैरान रह गयी. 50 से अधिक टुकड़े कर महालक्ष्मी का क़त्ल कर दिया गया था. महालक्ष्मी अकेले रहती थी. वह अपने पति से पिछले 9 महीने से अलग रह रही थी. उसके बाद उसके पति ने एक अशरफ नाम के ब्यक्ति पर शक जाहिर किया था. हत्या करने वाला मुक्तिरंजन अलग अलग लोकेशन बदल रहा था और ओडिशा पहुँच गया था. उसका घर भी वहीँ है.जब पुलिस टीम ओडिशा पहुंची तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. मौके से उसका एक सूसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमें उसने महालक्ष्मी का कत्ल किये जाने की बात स्वीकार की है. पुलिस की चार टीमें गयी थी ओडिशा पकड़ने के लिए आरोपी को. पुलिस के अनुसार मृतक के पास से मिली डायरी के मुताबिक़ महालक्ष्मी उस पर शादी का दवाब डाल रही थी. मुक्तिरंजन माल में महालक्ष्मी का बॉस था. मुक्तिरंजन ने सूसाइड नोट में लिखा था उसने हत्या कर फ्रिज में टुकड़े रख दिए थे. बाथरूम में हत्या की. उसके बाद एसिड से धो दिया था घर ताकि किसी को कोई शक न हो.