एम्स ऋषिकेश के पास कार सवार बदमाश युवक का मोबाइल लेकर भागे, युवक हुआ घायल, एम्स में भर्ती
सरेआम इस तरह की घटना होने से हर कोई हैरान, एम्स चौकी जांच में जुटी

ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश के पास देर शाम एक युवक के साथ घटना हो गयी. घटना 10:30 के लगभग की है. मामला एम्स के पास 3 नंबर गेट के पास का है. यहाँ पर अभिषेक रावत (20) पुत्र यशवंत रावत निवासी 20 बीघा अपनी दुकान में गया था किसी काम से. वापस घर लौट रहा था. वहीँ सफ़ेद रंग की एक स्विफ्ट कार जिसमें पीली रंग की प्लेट लगी हुई थी. यानी वह टैक्सी नंबर होगी. कार सवार युवकों ने युवक से मोबाइल माँगा बात करने के लिए. तो युवक ने सोचा शायद इनको जरुरत होगी. उसने स्पीकर ऑन कर मोबाइल दे दिया. कार को साइड लगाने को कहा, जैसे ही मोबाइल दिया कार में सवार युवक मोबाइल लेकर भागने लगे. युवक ने इस दौरान उनको रोकने की कोशिश की. कार की चाबी लेने की कोशिश की, इसी छीना झपटी में युवक के हाथ और पैर में चोटें आई हैं. गनीमत रही युवक कार के नीच नहीं आया. एम्सं में युवक का उपचार जारी है. यशवंत रावत ने पुलिस को शिकायत दी है. देखना होगा अब पुलिस क्या पकड पाती हैं आरोपियों को. CCTV फूटेज खंगाल रही है पुलिस. वहीँ इस तरह की घटना होने से लोग हैरान हैं. लोगों का कहना है लो अब ऋषिकेश में भी ऐसी घटना होने लगी है. दूसरे राज्यों में तो हम सुनते ही थे लेकिन अब यहाँ पर भी इस तरह की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.