मेधावियों का हुआ सम्मान, अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बने ऋषिकेश के नौनिहाल


ऋषिकेश : मंगलवार को सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को 1 हजार रुपए के चेक और पाठ्य सामग्री प्रदान की गई। सम्मान पाकर सभी छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य भरत मंदिर इंटर कॉलेज श्री डीबीपीएस रावत जी ने बताया कि “होनहार बच्चे देश का भविष्य गढ़ते हैं इसलिए उनको प्रोत्साहित करना समाज की जिम्मेदारी है, संस्था द्वारा लगातार कई वर्षों से बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता मुकेश कपरुवान जी ने कहा ” संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा ऋषिकेश के बच्चों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, संस्था के माध्यम से उस टैलेंट को उभारा जा रहा है। सभी के इन बच्चों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है”.। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक शिवेंद्र ध्यानी, रेड क्रॉस सोसाइटी से ओम प्रकाश गुप्ता जी, प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र नेगी, स्थानीय पार्षद राजेंद्र बिष्ट एवं संजय बिष्ट, रंजन अन्थवाल समेत अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे।