हाईकोर्ट की बेंच ऋषिकेश में स्थापित करने का मामला, कुमाऊं में एक राय, शिफ्ट नहीं होने देंगे हाईकोर्ट
गढ़वाल मंडल के अधिवक्ता आज जुटेंगे देहरादून में, होगा जनमत

नैनीताल : हाईकोर्ट की एक पीठ (बेंच) को नैनीताल से शिफ्ट करने की जानकारी मिलने के बाद विरोध शुरू हो गया है. कुमाऊं के अधिवक्ता एक मत हैं. अधिवक्ताओं के साथ लोगों ने में विरोध देखने को मिल रहा है. हाईकोर्ट बार संघ में हुई आम सभा इस मामले पर सभी ने एक सहमति व्यक्त की. बार अध्यक्ष डीसीएस रावत ने कहा किसी भी कीमत पर हाईकोर्ट को जिले से बाहर नहीं जाने देंगे. अधिवक्ताओं की आम बैठक में कहा गया, अगर कोर्ट के लिए जगह की कमी है तो सरकार से मेट्रो पोल, टेलीफोन एक्सचेंज, कुमाऊं यूनिवर्सिटी और ATI को लिया जा सकता है. इस मामले में शुक्रवार यानी आज बैठक होनी है. मुख्य न्यायाधीश को RESOLUTION दिया जायेगा. इस मामले में एमसी कांडपाल ने कहा हाईकोर्ट नैनीताल से शिफ्ट करने की मांग की थी. लेकिन एक बेंच को कहीं और स्थापित करने की मांग नहीं की थी. विरोध के बाद कुमाऊं मंडल के अलग जिलों के बार में भी हाईकोर्ट शिफ्ट नहीं करने पर सहमति जताई गयी है. अधिवक्ताओं ने एक हो कर कहा किसी भी कीमत हम नहीं शिफ्ट होंगे देंगे, अधिवक्ता अगर कानून जानते हैं तो अपने अधिकारों को भी अच्छी तरह जानते हैं.
इस मामले में देहरादून में शुक्रवार को यानी आज गढ़वाल मंडल की सभी बार संघ आज देहरादून में जुटेंगे. हाईकोर्ट की बेंच IDPL ऋषिकेश में स्थापित होगी या इसके इए कहीं और जगह है इसके लिए आज अधिवक्ताओं का जनमत होगा. जनमत के लिए गढ़वाल मंडल के सभी बार संघ के पदाधिकर्यी शुक्रवार को देहरादून में एकत्रित होंगे.हाईकोर्ट बार संघ के विरोध के बाद चीरफ जस्टिस ने मौखिक आदेश को जनमत के आधार पर पारित करने का फैसला लिया है. अध्यक्ष राजीव शर्मा बंटू ने पत्रकारों को बताया, हाईकोर्ट ने बुधवार को मौखिक आदेश दिया था की हाईकोर्ट की एक बेंच IDPL ऋषिकेश में स्थापित की जाएगी. यह फैसला आते ही हाईकोर्ट बार संघ के अधिवक्ताओं का विरोध शुरू हो गया है. इस कारण से हाईकोर्ट ने इस फैसले को होल्ड कर लिया है. विरोध के बाद अब इसे जनमत पर छोड़ दिया है.