राहुल गाँधी पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला बोले, जो खुद हिंसक हैं वो क्या हिन्दुत्व को समझेंगे

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और ऐसी बयानबाज़ी से बचना चाहिये : रमोला

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : राहुल गाँधी के सदन में हिन्दुओ पर दिए गए बयान के बाद भाजपा हमलावर हो गयी है. पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.  वहीँ इस मामले में कांग्रेस नेता भी अपने नेता को डिफेंड करने में अब आगे आने लग गए हैं. ऋषिकेश में भी यह देखने को मिला. राहुल गाँधी के बयान स्थानीय विधायक और  कैबिनेट मंत्री और  डा प्रेमचंद अग्रवाल की प्रतिक्रया आई थी उसके  बाद काग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने भी अब  प्रतिक्रया दी है.
रमोला के मुताबिक़,  कल प्रदेश के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एक प्रेस वार्ता में लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयानों को तोड़ मरोड़ कर कह रहे थे,  कि उन्होंने हिन्दुस्तान के सभी हिन्दुओं को हिंसक कहा जबकि उनके पूरे भाषण में शुरू से ही कहाँ जा रहा था कि हिन्दु धर्म सिखाता है कि हिंसा नहीं करनी है परन्तु जो संगठन और नेता हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं पर राजनीति करते हैं वे हिंसक हैं और राहुल गांधी ने बात भी सही कही उनका कथन सत्य है और ये पिछले कुछ वर्षों में स्पष्ट रूप से दिखा है. भाजपा के मंत्री का पुत्र सत्ता के मद में चूर होकर किसानों पर कार चला देते हैं. भाजपा नेता आदिवासियो को पीटते हैं. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तो खुद इसका बड़ा उदाहरण हैं जिनके कई वीडियो लोगों को धमकाने के सार्वजनिक हैं. और तो  और सरेराह अपने गनरों के साथ दो लोगों को बीच रोड पर बुरी तरह पीटने का कार्य करते हैं. यह  स्पष्ट दर्शाता है कि राहुल गांधी ने सत्य कहा कि धर्म पर राजनीति करने वाले हिंसक कार्य करने लगे हैं. राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस  पूरा हिन्दु समाज नहीं है. जो उनका बयान उनके कथन पर पूरे हिन्दुस्तान के हिन्दुओं पर थोपा जाये ।
रमोला ने कहा कि जो मंत्री आज लोकसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल को नहीं समझ रहे हैं वो जब खुद विधानसभा अध्यक्ष थे तब पूरे पाँच साल लोगों को और अधिकारियों को प्रोटोकॉल समझाते रहे. अगर कोई इनको विधायक  कहता तो ये उसको धमकाने का कार्य करते रहे.  तो मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और ऐसी बयानबाज़ी से बचना चाहिये।

Related Articles

हिन्दी English