प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, चार दिन पहले हुई थी शादी प्रेमिका की, खुद को भी उड़ाया

ख़बर शेयर करें -
  • प्रेमिका की शादी और होने नाराज था प्रेमी, खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या की 
  • चार दिन पहले प्रेमिका की शादी हुई थी, मायके आयी थी प्रेमिका 
  • प्रेमी का नाम उदयराज वर्मा और प्रेमिका का नाम ज्योति वर्मा है 

दोनों के बीच दो वर्षों से प्रेम सम्बन्ध बताये जा रहे हैं. जब प्रेमिका की की शादी और हो गयी तो प्रेमी नाराज हो गया. प्रेमिका ससुराल से वापस मायके आयी हुई थी. उसी दौरान प्रेमिका को गोली मारी दी, थोड़ी दूर पर खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का है.

प्रेमी उदयराज वर्मा ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका ज्योति वर्मा  दी की हत्या कर दी फिर खुद भी  प्रेमी उदयराज ने थोड़ी दूरी पर जाकर खुद को भी गोली से उड़ा लिया. दोनों का 2 साल से अफेयर था. 4 दिन पहले ही युवती की कहीं और शादी हो गई थी. घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार की है. यहां सिरफिरे आशिक ने पहले नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या की और बाद में खुद को भी गोली से उड़ा दिया. सोमवार की रात को उदयराज वर्मा ने ज्योति को गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया था.उसी दौरान,  उदयराज ने ज्योति की गोली मारकर हत्या कर दी. लगभग 150 मीटर दूर जाकर खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला ख़त्म कर दी. जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी प्रेमी उदयराज वर्मा कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि वो ज्योति की शादी से खुश नहीं था. शादी के कारण वह ज्योति से नाराज था. बदला लेने के मकसद से उसने ज्योति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को उदयराज वर्मा का शव नहर के किनारे पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. शव के पास से एक 15 बोर का तमंचा बरामद किया गया है.  पुलिस मामले की जांचमें जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English