देहरादून में एतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना आगामी अप्रैल माह से आम लोगों के लिए खुल जाएगा…जानें

ख़बर शेयर करें -
  • वर्तमान में PBG यानी प्रेजिडेंट बॉडी गार्ड इसका उपयोग कर रहा है 
  • २१ एकड़ में फैला हुआ यह आशियाना, 186 वर्ष पुराना है आशियाना 
  • दिल्ली से पहुंची टीम, राष्ट्रपति के निर्देश पर, हुई देहरादून में बैठक 

देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित एतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना आगामी अप्रैल माह से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर आज राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने देहरादून पहुंच, राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर, आशियाना में जनता के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में इसका उपयोग PBG यानी प्रेजिडेंट बॉडी गार्ड द्वारा किया जा रहा है. 186 साल पुराना है यह आशियाना. २१ एकड़ में फैला हुआ है यह. इसमें  आम लोग परिसर के मुख्य भवन तक प्रवेश कर सकेंगे. इस दौरान लोगों को राष्ट्रपति आशियाना के साथ ही भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और इसके 186 साल पुराने अस्तबल से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा.

Related Articles

हिन्दी English