दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर दिखा तीव्र गति का कहर…अल्टो कार ने दो बाइकों में मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 3 गंभीर

- एक मासूम बच्ची सहित चार लोग घायल, तीन की हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर, एक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत
सहारनपुर/ बेहट : (खुर्शीद आलम) दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर तीव्र गति के चलते एक अल्टो कार व दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके चलते बाइकों पर सवार एक मासूम बच्ची सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने बेहट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट पर भर्ती कराया जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया हैं। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान एक की मौत हो गई हैं।
बुधवार को अपनी बाइक पर सवार होकर संदीप पुत्र इश्क लाल (30) निवासी ग्राम इस्माइलपुर अम्बेहटा उर्फ पठानपुरा थाना बेहट कस्बा बेहट से अपना काम खत्म कर गांव जा रहा था तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार शाहरुख पुत्र कल्लन (22) निवासी ग्राम नानूवाला थाना मिर्जापुर अपनी चार वर्षीय पुत्री सालिया एवं अपने ससुर यामीन (65) निवासी यमुनानगर, हरियाणा के साथ ग्राम मीरगढ से अपने घर नानूवाला वापिस जा रहे थे जैसे ही दोनों बाइकें ग्राम पठानपुरा के निकट पहुंची तो मिर्जापुर की ओर से तीव्र गति से आ रही एक अल्टो कार ने दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा बेहट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट पर भर्ती कराया। घायलों की पहचान शाहरुख पुत्र कल्लन (22) , सालिया पुत्री शाहरुख (04) निवासी ग्राम नानूवाला थाना मिर्जापुर, यमुनानगर निवासी यामीन (65) पुत्र नामालूम तथा संदीप पुत्र इश्क लाल (22) निवासी ग्राम इस्माइलपुर अम्बेहटा उर्फ पठानपुरा के रूप में हुई। तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया हैं।
जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान यमुनानगर निवासी 65 वर्षीय यामीन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जें में ले लिया हैं।चालक हादसे के बाद कार को छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं तथा कार को कब्जे में ले लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान यामीन की मौत हो गई हैं। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई हैं तहरीर आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।