ऋषिकेश : गढ़ीमयचक में दुकानदार पर लगाया आरोप युवती ने अश्लील हरकत करने का आरोप, पुलिस को दी तहरीर 

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: श्यामपुर स्थित  गढ़ीमयचक में एक दुकानदार पर सामान लेने गयी एक युवती ने  अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, वह २६ मार्च को शाम के वक्त ४ से साढ़े चार बजे के बीच  दुकानदार  जीतेन्द्र रावत के दुकानदार पर गयी थी सामान लेने. उसी दौरान उसने अश्लील हरकत कर दी. युवती उसकी हरकत देखकर घबरा गयी. उसने तुरंत अगल बगल के दुकानदार इन्द्रजीत सिंह को इसके बारे में बताया. युवती के मुताबिक़, इससे पहले भी कई महिलाओं के साथ ऐसी हरकत कर चुका है.  आदतन इस तरह का ब्यक्ति बताया जा रहा  है. जिससे आस पास महिलाओं के भय ब्याप्त है. युवती ने नजदीकी पुलिस चौकी में शिकायत दे कर सम्बंधित ब्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी  कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English