“ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस एसोसिएशन” के द्वारा आगामी चैंपियनशिप करवाने को लेकर की गई प्रथम बैठक

ऋषिकेश : मंगलवार को ‘ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस एसोसिएशन’ के द्वारा आगामी 2024 को होने वाली बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर अध्यक्ष प्रदीप कोहली और महासचिव विवेक तिवारी के द्वारा एक बैठक का आयोजन मेड कैफे बंगाली मंदिर रोड पर किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कोहली ने कहा कि हर वर्ष की भांति वर्ष 2024 में भी ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य समाज के युवाओं को नशे और बुरी संगति से बचकर सुदृढ़ नागरिकों का निर्माण कर भारतवर्ष को मजबूत करना है। साथ ही इस बार एसोसिएशन के द्वारा जन सेवा हेतु एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें एम्स ऋषिकेश हिमालयन हॉस्पिटल और परिवर्तन ब्लड सेंटर का सहयोग लिया जाएगा
इस कार्यक्रम के संयोजक कपिल गुप्ता ,पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, और प्रवीण सजवाण होंगे यह शिविर स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्य स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के द्वारा रक्तदान शिविर भरत मंदिर झंडा चौक में समय प्रातः 10:00 बजे से 2:00 तक आयोजित किया जाएगा। महासचिव विवेक तिवारी ने कहा कि बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन निरंतर समाज से नशा उन्मूलन का कार्य कर रही है और युवाओं को उनके शरीर को स्वस्थ बनाने के प्रति भी जागरूक करती है और अपने इस कार्य में सदैव निरंतर लगी रहेगी । हमारा लक्ष्य बॉडीबिल्डिंग के साथ-साथ समाज हित के कुछ ऐसे निःस्वार्थ कार्य करना भी है। जिससे समाज के प्रत्येक तबके को इसका लाभ मिले। जो हम निरंतर करते हैं और करते रहेंगे। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।
इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस दौरान विजेताओं को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।इस अवसर पर बैठक में प्रतीक कालिया,संजीव चौहान, सुधीर राय, शैलेन्द्र बिष्ट,नीरज चौहान, प्रवीण सजवाण, रवि नेगी ,अमित शर्मा, अभिषेक कुमार,अजय कुमार, राकेश और मीडिया कोऑर्डिनेटर रंजन अंथवाल उपस्थित रहे।