महिला सिपाही गयी बाथरूम में, फिर दूसरी गयी…एक लटकी हुई मिली फांसी के फंदे से

ख़बर शेयर करें -

एक महिला सिपाही बाथरूम में गयी. बाथरूम पुलिस लाइन के महिला डायरेक्टर का था. थोड़ी देर में एक और महिला सिपाही गयी बाथरूम में. देखा तो वो चिल्लाई…..बाहर भागी और अन्य लोग पहुंचे तो देखा अन्दर पहले जो गयी थी महिला सिपाही वह फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. मृतका का नाम वंदना कुमारी है. उम्र २४ वर्ष. वह मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना इलाके के तरवा गाँव की रहने वाली थी. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.  मामला बिहार के समस्तीपुर पुलिस लाइन का है.  पुलिस सूत्रों के अनुसार,  घटना के समय वंदना कुमारी पुलिस लाइन के महिला डायरेक्टर के बाथरूम में थीं. जब दूसरी महिला सिपाही बाथरूम गई तो उसने वंदना को फंदे से लटका हुआ पाया. बाथरूम का गेट अंदर से बंद नहीं था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. महिला  सिपाही कुछ दिनों से तनाव में थी ऐसा साथ की महिला सिपाही ने बताया,  फिलहाल,  मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. उसका मोबाइल फोन भी वही मिला, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फांसी दुपट्आटे से लटक कर लगाईं. आखिर  महिला सिपाही ने ऐसा कदम क्योँ उठाया ? यह जाँच का विषय है.

ALSO READ:  कोरोनेशन जिला अस्पताल में चोरी का मामला, घटना में शामिल 2  अभियुक्तों को चोरी की गई बैटरियों सहित किया गया  गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English