ढाबे के कमरे में मिला एमएससी की छात्रा का शव, बगल में खून से सना हुआ चाक़ू भी मिला

ख़बर शेयर करें -

छात्रा का शव मिलने से हर कोई हैरान है. छात्रा की पहचान हो गयी है.  मामला वाराणसी के मुरझा मुराद इलाके का है. यहाँ पर  एक ढाबे के कमरे में एमएससी की एक छात्रा का शव मिला है.   छात्रा की पहचान मुरझा मुराद इलाके के मेहंदीगंज गांव निवासी 22 साल की अलका बिंद के रूप में हुई है. उसका शव ढाबे के कमरे के बेड पर मिला और शव के पास से खून से सना हुआ चाकू भी बरामद हुआ. अलका बासमती देवी संकटा प्रसाद डिग्री कॉलेज में एमएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार,  प्रथम द्रष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.   पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Related Articles

हिन्दी English