ऋषिकेश : चन्द्रभागा नदी में नरेन्द्र नगर में तैनात अमीन कमलेश्वर प्रसाद भट्ट का शव संदिग्ध हालत में मिला


ऋषिकेश : नरेंद्र नगर तहसील में तैनात एक अमीन (पद का नाम) कमलेश्वर प्रसाद भट्ट (५१) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ऋषिकेश और ढालवाला के बीच चाद्रभागा नदी में मिला है. लोकेशन के हिसाब से बात करें तो ऋषिकेश की तरफ ट्रांजिट कैंप के पीछे मिला है. संदिग्ध परिस्थितियों में ब्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. प्रथम द्रष्टाया हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के सर पर चोट के भी गंभीर निशान बताया जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल की। मौके पर ऋषिकेश और मुनिकीरेती दोनों जिलों की पुलिस पहुंची थी. आपको बता दें, मुनि की रेती टिहरी जिले में लगता है और नदी ऋषिकेश में. मृतक का नाम कमलेश्वर प्रसाद भट्ट 51 साल, नरेंद्र नगर तहसील में अमीन पद पर तैनात बताया जा रहा है. बतया जा कल रात से नहीं लौटा था घर. पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इन्तजार कर रही है. मौके पर जो द्रश्य था उससे ऐसा लग रहा है हत्यारे ने पत्थर से कुचल कर अमीन की हत्या की है. पास में ही पडा था खून से सना हुआ पथ्हर, हत्या के आरोप में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.फोरेंसिक टीम चार घंटे बाद पहुंची, सीमा विवाद के चलते.आक्रोशित लोगों ने ढालवाला पुल पर जाम लगा दिया था.मुनि की रेती पुईस सुबह ९ बजे घटना स्थल पर पहंची गयी थी. लेकिन बाद में ऋषीकेश पुलिस के हवाले किया गया केस. हत्यारे की एक चप्पल भी वहीँ छूटी हुई थी. एक चप्पल अपनी और एक मृत की पहन कर वहां से फरार हुआ था. मृतक के जेब में ही फोन था साइलेंट पर, लेकिन पुलिस ढूंढती रही आस पास. जब फोरेंसिक टीम आई उसने तलाशी ली तब जेब से फोन निकला. लोकेशन आस पास के रेंज में दिखा रहा था. पुलिस ने सोचा कहीं आस पास हत्यारे ने न फैंक दिया हो.
मुनि की रेती से SSI योगेश चन्द्र पाण्डेय के मुताबिक़, हमारी पुलिस टीम भी गयी थी मौके पर और ऋषिकेश की भी आई थी. मृतक के भाई जीतेन्द्र भट्ट की शिकायत पर पुलिस ने मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर जांच शुरू हुई. तब ऋषिकेश पुलिस ने केस अपने हाथ में लिया. चंद्रभागा नदी ऋषिकेश पुलिस थाना अंतर्गत आती है इसलिए ऋषिकेश पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट मॉर्टम के लिए शव को मोर्चुरी भेज दिया है. वह जांच कर रही है.
क्या होता है अमीन –
अमीन एक ऐसा व्यक्ति होता है जो भूमि या संपत्ति के माप, सर्वेक्षण और रिकॉर्ड को संभालता है, और भूमि से संबंधित विवादों का समाधान करता है. अमीन को भू-मापक और सर्वेयर भी कहा जाता है.
अमीन के काम में शामिल हैं:
-
भूमि अभिलेखों और दस्तावेजों का प्रबंधन और रखरखाव:अमीन भू-माप से संबंधित दस्तावेजों को व्यवस्थित और सुरक्षित रखता है, ताकि भूमि के स्वामित्व और सीमांकन से संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके.
-
भूमि और संपत्ति का सर्वेक्षण और माप:अमीन भूमि और संपत्ति की माप करता है, जिससे उनके क्षेत्र, सीमा और अन्य विवरणों का पता चलता है.
-
भूमि और संपत्ति से संबंधित विवादों का समाधान:अमीन भूमि और संपत्ति से संबंधित विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में मदद करता है, ताकि भूमि मालिक संतुष्ट हो सकें.