कार के अन्दर मिले महिला और पुरुष के शव, दोनों देहरादून के रहने वाले थे
वैगन आर कार कॉमर्सियल नम्बर (टैक्सी) की थी जिसके अन्दर दो शव मिले हैं
- कार के अन्दर संदिग्ध हालत में मिले महिला और पुरुष के शव
- दोनों ही कांठ बँगला इलाके के रहने वाले थे
- पुलिस के अनुसार कार का AC /गैस हो सकती है वजह
देहरादून : कार के अन्दर एक महिला और एक पुरुष का संदिग्ध हालत में शव मिलने का मामला सामने आया है. मामला देहरादून के राजपुर थाना इलाके का है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम द्वारा निरिक्षण किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण पता चल पायेगा. मामला राजपुर इलाके का है. यहाँ पर एक गाडी वैगन आर कार खड़ी मिली. जिसमें दो शव बरामद किये हैं पुलिस ने. पुलिस कण्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली देहरादून के नागल वाली रोड पर एक कार के अन्दर एक महिला और पुरुष अचेत अवस्था में पड़े मिले हैं. दून पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल शुरू की. पता अलग राजेश शाहू (50) का शव है. साथ में गाडी में महिला महेश्वरी देवी (45) का शव भी पडा मिला. दोनों ही कांठ बंगला इलाके के रहने वाले थे. महेश्वरी देवी विधवा है. दोनों के परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. जांच में पता चला मृतक राजेश शाहू की कार थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला दोनों ही अक्सर शराब का सेवन करते थे. घटना के समय कार का इग्निशन ऑन था. पुलिस ने दोनों के शवों को पंचायतनामा भर कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है. जांच में दून पुलिस जुट गयी है.