स्वर्गीय दिवाकर भट्ट की अस्थि कलश यात्रा के तीसरे दिन चमोली जिले पहुंची

चमोली : उतराखंड क्रांति दल द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय दिवाकर भट्ट की अस्थि कलश यात्रा के तीसरे दिन चमोली जिले पहुंची, चमोली जिले में यात्रा कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर, मंडल पहुंची, जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुँचने पर दल के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवांण एवं जिलाध्यक्ष यधुवीर नेगी सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की.
केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवांण ने कहा कि फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट ने उतराखंड राज्य निर्माण में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, आज आवश्यकता है उनके आदर्शों पर चलकर राज्य को संपन्न राज्य बनाने में एकजुट होकर कार्य करे, उन्होंने कहा कि उनकी राजनैतिक शुरुआत क्षेत्र पंचायत से लेकर कैबिनेट मंत्री तक कई विकास के कार्य उतराखंड में हुए, उन्ही के कार्यकाल में भू कानून को मजबूत करने के उदेशय से भूमि खरीदने की सीमा 250 वर्ग मीटर की गयी, चमोली के जिलाध्यक्ष यधवीर नेगी ने कहा कि राज्य निर्माण के दौरान दिवाकर भट्ट द्वारा श्री यंत्र टापू पर राज्य निर्माण के लिए आंदोलन छेड़ा उसके बाद सम्पूर्ण राज्य में पृथक राज्य निर्माण के लिए आंदोलन उग्र हुआ, अस्थि कलश यात्रा में पहुंचे दल के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि अस्थि कलश यात्रा उतराखंड के समस्त जिलों में चल रही है, जिसका उदेश्य राज्य निर्माता दिवाकर भट्ट के विचारों को जन जन तक पहुँचाना है, इस दौरान दल के केंद्रीय महामंत्री गणेश काला, पूर्व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, अशोक बिष्ट, पंकज पुरोहित,सुबोध बिष्ट, कुंदन सिंह बिष्ट, पंकज व्यास, देवेंद्र कंदवाल आदि रहे ।



