दिल्ली में तापमान ने कहर बरपाया, रिकॉर्ड 52.3 पहुंचा देश में…राजस्थान का भी रिकॉर्ड टूटा

ओह ये क्या हो रहा है पारे को ..गर्मी देखि लेकिन ऐसी नहीं देखि ..हर कोई यही बोल रहा है दिल्ली में. देश में सबसे ज्यादा पहुंचा तापमान, दिल्ली में 52.3 डिग्री पारा. बुधवार को राजधानी दिल्ली में गर्मी ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज दिल्ली में तापमान आसमान छू गया और पूरे देश में अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बना दिया. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली पारा 50 डिग्री को पार कर गया. दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को 52.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार पारा आसमान छू रहा है. ऐसे में लगों को सतर्क रहने की जरुरत है.