UP : सहारनपुर दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर। दो दिन से शिवालिक पहाड़ियों पर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते घाड़ क्षेत्र की दर्जनों बरसाती नदियों में उफान आ गया है। जिसके चलते बादशाही बाग नदी में पानी के तेज बहाव में एक वृद्ध फंस गया जिसे प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला वहीं दूसरी ओर बेहट-बिहारीगढ़ मार्ग पर एक यात्री बस हिंदन नदी में आये तेज बहाव में फंस गई जिसके लगभग दो दर्जन यात्रियों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि बस को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।विदित हो कि दो दिन से शिवालिक पहाड़ियों पर मूसलाधार बारिश होने से घाड़ क्षेत्र की दर्जनों बरसाती नदियों में उफान आ जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ALSO READ:  नगीना सासंद चंद्रशेखर आजाद को 10 दिन के अंदर मारने की धमकी मिली है, FIR दर्ज

मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के बादशाही बाग की नदी में एक वृद्ध पानी के तेज बहाव में फंस गया जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वृद्ध ग्राम मगनपुरा निवासी 60 वर्षीय हासिम पुत्र अल्लादिया बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर देर शाम सवारियों को लेकर सुंदरपुर-शाकुंभरी मार्ग से बेहट आ रही प्राइवेट बस हिंडन नदी के तेज बहाव के बीच जाकर बंद हो गई इस दौरान नदी में पानी देखकर बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों की डर के मारे सांसे थमी रह गई। नदी किनारे पानी कम होने का इंतजार कर रहे लोगों ने बामुश्किल बस सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। रविवार देर शाम करीब 6 बजे बिहारीगढ़ से बेहट के लिए एक यात्री बस सवारी लेकर जा रही थी।

बताया जा रहा है कि बस चालक बाकरपुर निवासी सोनू जैसे ही हिन्डन नदी के बीच बस लेकर पहुंचा तो नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया ओर बस नदी के बीच जाकर बंद हो गई। बस में सवार यात्रियों की नदी का नजारा देखकर डर के मारे सांसे थम गयी, गनीमत रही कि हिंडन नदी के किनारे काफी संख्या में राहगीर पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे उन्होंने तुरंत बस सवार यात्रियों की मदद की और उन्हें सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया। बरसात के दिनों में हिंडन नदी में इस तरह के मामले अक्सर आए दिन देखने को मिलते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी शासन द्वारा हिंडन नदी के पुल निर्माण की खातिर कोई भी सुध नहीं ली जा रही हैं। बस को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों में सरकार के प्रति नाराजगी है।

ALSO READ:  ढाबे के कमरे में मिला एमएससी की छात्रा का शव, बगल में खून से सना हुआ चाक़ू भी मिला

Related Articles

हिन्दी English