टिहरी : एसबीआई भागीरथीपुरम में खाताधारकों के खातों से धोखाधड़ी व बैंक में गबन कर 81,68,124/-रुपए की धनराशि हड़पने वाले बैंक कैशियर को टिहरी पुलिस ने 14 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टिहरी : दिनांक 13.01.2022 की सांय विपिन गौतम, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक भागीरथीपुरम, टिहरी गढ़वाल द्वारा कोतवाली नई टिहरी में अपने बैंक के कैशियर विनयपाल सिंह नेगी पुत्र धीरज पाल सिंह नेगी निवासी ग्राम तल्ली बागी, भागीरथीपुरम, टिहरी गढ़वाल के विरुद्ध इस आशय की तहरीर दी गई कि कैशियर विनयपाल सिंह नेगी द्वारा एस0बी0आई बैंक, भागीरथीपुरम के कैश वाल्ट से ₹ 13,50,000/-का गबन कर बैंक में स्थित ग्राहकों के खातों में कूटरचना व फर्जी प्रपत्र तैयार कर तथा खाताधारकों के फर्जी हस्ताक्षर/निशानी अंगूठा लगाकर विभिन्न खाताधारकों के खातों से ₹ 68,18,124/- निकालकर ग्राहकों के पैसे व सरकारी धन सहित कुल ₹ 81,68,124/- का गबन किया है। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर कोतवाली नई टिहरी में अभियुक्त बैंक कैशियर के विरुद्ध धारा 409,420,467,468,471 आई0पी0सी0 में मुक़दमा दर्ज किया गया।

ALSO READ:  CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे उत्तराखंड में अपने गाँव पंचूर...तस्वीरें देखिये

अपराध के अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने तथा भारी मात्रा में सरकारी धन व ग्राहकों के पैसे का धोखाधड़ी व कूटरचना कर गबन से संबंधित होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अभियोग के अनावरण व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी राजन सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी टिहरी महेश चंद्र बिंजोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर आधुनिक तकनीक की मदद से अभियोग से संबंधित अभियुक्त को अभियोग कायमी के मात्र 14 घंटे के भीतर दिनांक इस सम्बन्ध में दिनांक 14.01.2022 को एस0एस0पी0 टिहरी द्वारा पुलिस कार्यालय, नई टिहरी में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर अभियोग के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि अभियुक्त लालच में आकर शेयर मार्केट में पैसा लगाता था तथा बैंक के वाल्ट की चाबी उसके पास रहती थी जिसका फायदा उठाकर उसने बैंक के कैश वाल्ट से पैसे निकाल लिए। अभियुक्त ज्यादातर उन खाताधारकों के खातों से उनके फर्जी अंगूठा निशानी बनाता था जो कम पढ़े लिखे थे और उसके जानने वाले थे। वह खुद ही उनका अंगूठा हस्ताक्षर बनाकर वाउचर भरता था और खुद ही उनका वाउचर अप्रूवल कर उनके खाते से पैसे निकाल लेता था। अभियुक्त द्वारा अन्य खाता धारकों के खातों से भी अनाधिकृत रूप से पैसे निकाले जाने की संभावनाएं है, जिसकी जांच की जा रही है।

ALSO READ:  (सरकारी नौकरी) मुख्यमंत्री धामी ने 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

पुलिस टीम कोतवाली नई टिहरी
1:-प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी
2:-एस0एस0आई0 योगेश चंद्र खुमरियाल
3:-एस0आई0 कुलदीप शाह
4:-कां0 सुनील कुमार
5:-कां0 राकेश।

Related Articles

हिन्दी English