टिहरी पुलिस ने घर से भागकर ऋषिकेश आए नाबालिग को ऑपरेशन स्माइल टीम ने किया मांमा के हवाले
- घर से भागकर ऋषिकेश आए नाबालिग को ऑपरेशन स्माइल टीम ने किया मांमा के हवाले..“`परिजनों को ऋषिकेश बुलाया
टिहरी : पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून के द्वारा जारी दिशा-निर्देशो के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 15.12.2024 तक 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक जेoआर जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में टिहरी गढ़वाल ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा दिनांक 25.11.2024 को ऑपरेशन स्माइल टीम अभियान के तहत टीम प्रभारी के दिशा निर्देशन में लक्षमण झूला , खब्बात हाउस, सच्चा धाम के आस पास होटल/धर्मशालयो में गुमशुदाओ की खोजबीन/तस्दीक की जा रही है।
खोजबीन के दौरान एक बालक “लक्ष्मण झूला इन होटल” के बाहर रूम रेंट का चार्ट लेकर खड़ा मिला जब टीम द्वारा बच्चे से बात की गई तो बच्चे ने बोला सर आपको रूम लेना क्या टीम उसको लेकर होटल में गई व होटल मालिक से बच्चे के बारे में बातचीत की तो होटल मालिक ने बताया की ये बालक 2 दिन पहले ही हमारे होटल में आया है बच्चे से उसका नाम वा उसका गांव पुछा गया तो बच्चे ने बताया की मेरे पिता जी का कुछ वर्ष पहले देहांत हो गया है जिस कारण घर की माली स्थिति ठीक न होने के कारण काम करने बिना बताएं ऋषिकेश आ गया हूं..बच्चे को विश्वाश में लेकर उसकी मां का नंबर लिया गया और मां से फोन द्वारा संपर्क कर पूछा की आपका बेटा राम( काल्पनिक नाम) कहा है बच्चे की मां ने बताया की मेरा बेटा 3 दिन पहले घर से चला गया था ।रिश्तेदारों,जान पहचान वालो के घर भी पूछा गया तो उसका का कही पता नहीं चला जब से हमारा बेटा गया है हम काफी दिक्कत में चल रहे है। टीम द्वारा बताया गया की आपका बेटा ऋषिकेश/लक्ष्मण झूला के पास है बच्चे के घर से बच्चे के मामा को बुलाया गया और बच्चे को मामा (महेंद्र रावत) के सुपुर्द किया गया।
बच्चे का विवरण-
राम (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष S/0 स्वर्गीय के 0 एस 0रावत R/0 ग्राम सिलोगी तहसील गैंडख़ाल जिला पौड़ी गढ़वाल।
आप्रेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल
(1) टीम प्रभारी S.I अनिरुद्ध मैठाणी। (1)हेड कांस्टेबल अनिल कुमार (2) हेड कांस्टेबल भरत धनई (3) हेड कांस्टेबल निशांत रमोला। L/c इंदु