टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (TGMOCL) ने किया याद स्वर्गीय मालचंद रांगड़ को दी श्रधान्जली

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी स्वर्गीय मालचंद रांगड़ की 38 में पुण्यतिथि के अवसर पर कंपनी के सभागार में उनको स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उत्तराखंड परिवहन महासंघ  के पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति व सफल नेतृत्व क्षमता के धनी स्वर्गीय रांगड़  ने उत्तराखंड परिवहन को नया आयाम देते हुए कीर्ति के शिखर पर पहुंचा।कंपनी के शेयर होल्डर डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने कहा स्वर्गीय रांगड़  प्रसिद्ध समाज सुधारक, परिवहन व्यवसायी, उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति थे। पर्वतीय जन कल्याण परिषद की स्थापना कर उन्होंने लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक गतिविधियों से जोड़ते हुए युवाओं को प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन किया।वे शिक्षा के प्रति समर्पित थे तथा गरीबों के हितों के लिए उन्होंने सदैव कार्य किया तथा वे हमेशा अस्पतालों में दवाइयां व निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति देते थे।
कंपनी के उपाध्यक्ष यशपाल सिंह राणा ने कहा कि रांगड़  ने सैकड़ो लोगों को परिवहन व्यवसाय से जोडा तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए।  इस अवसर पर पूर्व संचालक व मोटर मालिक  खिलानंद बेलवाल, सुंदर सिंह राणा, चंदन पवार, छवान सिंह पवार, रविंद्र दत्त कंडियाल, चंद्र दत्त सेमवाल तथा कर्मचारियों में राजपाल सिंधवाल, धीरज रावत, सबल सिंह पवार, रमेश तिवारी, मानसिंह राणा, सबल सिंह पवार, को स्मृति चिन्ह शॉल पहनाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन सचिव बलवीर सिंह रौतेला ने किया।   इस अवसर पर देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल,  गजेंद्र कंडियाल, भगवान सिंह रांगड़, जगमोहन रांगड़, डॉ संपूर्णानंद रतूड़ी,विशाल मणि पैन्यूली, विजय बिष्ट, सुषमा रांगड़,  सुमित्रा पवार, राजकुमारी, निर्मल रांगड़, अजय सजवान, हुकुम सिंह रांगड़, महेंद्र सिंह रौतेला, बृजभान प्रकाश गिरी बाबू , विजयपाल,  धनपाल सिंह,  शूरवीर सिंह, राकेश कंडवाल, करण सिंह पवार, रुक्कम पोखरियाल,  सुरेंद्र केंतुरा आदि ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Related Articles

हिन्दी English