टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की  हुई तारीफ…आम लोगों ने की CM के आगे 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/रुद्रप्रयाग/टिहरी  : रिकार्ड समय में बैली ब्रिज बनाने को लेकर जिलाधिकारी टिहरी  मयूर दीक्षित की भी लोगों ने मुख्यमंत्री  के समक्ष खूब प्रशंसा की। 31 जुलाई को टिहरी में अतिवृष्टि के कारण चिरबटिया-तिलवाड़ा मोटर मार्ग में मुयालगांव में पुल बह गया था। जिलाधिकारी टिहरी द्वारा उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए एक सप्ताह के भीतर 18 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण पूरा किया गया। मुख्यमंत्री ने बैली ब्रिज को बनाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था, लेकिन जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व तथा लोक निर्माण विभाग की टीम के सराहनीय प्रयासों से यह पुल एक सप्ताह से भी कम समय में बन गया। मा0 मुख्यमंत्री ने इस पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा के दौरान सभी जिलाधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।

Related Articles

हिन्दी English