अवैध निर्माण का पहाड़ बन चुके तपोवन में आंखिर दृष्टि पड़ी टिहरी विकास प्राधिकरण की…केवल 4 अवैध निर्माण कर पाए सील
तपोवान में एक बिल्डिंग तो 7 मंजिला तक बना डाली...न नियम देखा न कानून

ऋषिकेश : टिहरी विकास प्राधिकरण की आंखिर दृष्टि पड़ गयी अवैध निर्माणों पर. वो भी तपोवन जैसे इलाके में. जहाँ न नियम रह गया है अब न कानून. खास तौर निर्माण की बात करें तो…छोटा सा पहाड़…छोटा सा गाँव अब निर्माण से पटा पड़ा है..लेकिन प्राधिकरण आँख मूंदे रहता है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान इत्यादि के लोगों द्वारा लीज, खरीद या किराए पर ले कर अवैध निर्माण कर ऊँची ऊँची इमारतें खड़ी कर दी हैं. ..देखे कौन ? आंखिर सोमवार को जैसे तैसे प्राधिकरण ने केवल 4 अवैध निर्माण सील किये हैं. प्राधिकरण ने करवाई करते हुए 4 अवैध निर्माणों पर सीलिंग की करवाई की है. करवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वाले स्वामी विभागीय अधिकारियों से कुछ और दिन की मोहलत मांगते नजर आए।
हालत यह है तपोवान की जिस गली में घुसो अवैध ही अवैध निर्माण…अगर प्राधिकरण गंभीर है तो यह तपोवन के लिए न्याय होगा. वरना तो फिर चडावा चडेगा और फिर सब सामान्य……खैर, सोमवार को टिहरी विकास प्राधिकरण ने तपोवन क्षेत्र में करवाई करते हुए 2 अवैध निर्माणों पर सील की करवाई की, वहीं खारास्रोत में 1 और शीशमझाड़ी में एक अवैध निर्माण सील किया है। सील होने वाले में तपोवन स्तिथ आकाश वर्मा और सुमन जैन की 7 मंजिला अवैध बिल्डिंग सील की गई, जबकि खारास्रोत नदी पर वीरपाल नाम क एक व्यक्ति द्वारा बनाई जा रही अवैध इमारत सील की गई। वहीं शीशमझाड़ी स्तिथ अनिता धीमान नाम की महिला की अवैध इमारत पर सीलिंग की करवाई की गई। हालाँकि अधिकारी बोले तो हैं कुछ होगा…..लेकिन कुछ दिन में सांप सूंग जाएगा…राजनीतिक, अधिकारियों के फोन खडकने लगेंगे….फिर सब सामान्य. वहीँ सहायक अभियंता दिग्विजय तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों पर करवाई के लिए विभाग एक्शन में है। लगातार अवैध निर्माणों को चिंहित किया जा रहा है और नोटिस के बाद सीलिंग और जरूरत पड़ी तो ध्वस्तीकरण की करवाई भी की जाएगी। फिलहाल 4 अवैध निर्माण सील किए गए है।