ब्रह्मपुरी में आश्रम में आये हुए किशोर नहाते समय गंगा नदी में डूबा, SDRF जुटी सर्च में

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : मंगलवार  सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग ओशो आश्रम से आगे मैगी प्वाइंट के पास एक बच्चे की डूबने की सूचना मिली SDRF को.  एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम घटनास्थल पर कर रही है  सर्च.  मुनिकी रेती थाना इलाके की घटना.  मंगलवार को  उमेश कुमार  पुत्र हुकुम चंद निवासी ग्राम टिकरी ब्राह्मण जिला पलवल हरियाणा उम्र 14 वर्ष अपने गांव के बलदेव सिंह पुत्र राम सिंह निवासी पलवल हरियाणा के साथ ब्रह्मपुरी आश्मेंरम आए थे.  जहां आश्रम के नीचे गंगा नदी में नहाते समय बालक उमेश कुमार बह गया है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक,   बालक उमेश कुमार के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मौके पर सर्च जारी है. मुनि की रेती पुलिस भी मौके पर है.

Related Articles

हिन्दी English