गुमानीवाला में तीज महोत्सव मनाया गया, नीतू बिष्ट तीज क्वीन चुनी गई


ऋषिकेश : कल्याणी संस्था के द्वारा सामुदायिक केंद्र गुमानीवाला में हरविंदर कौर कालरा की अध्यक्षता में तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सावन के गीत गाए गए एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया l साथ ही महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों में भी भाग लिया गया l इस अवसर पर नीतू बिष्ट तीज क्वीन चुनी गई. सुनीता खंडूरी एवं कालरा द्वारा तीज क्वीन को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अन्य विजेताओं को भी सम्मानित किया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुनीता खंडूरी,रजनी धीमान, नीलम काला चमोली, उषा रौतेला, अंजू गर्ग, किरण श्रीवास्तव, सरस्वती, रंजना सेमवाल, संगीता पंत, सतेश्वरी चमोली, बीना चमोली, अनीता, शिवम उपस्थित रहे.