बोर्ड के परीक्षार्थियों को मंगल तिलक और दही बताशा खिलाकर, SVM में शिक्षकों ने भावुक होकर किया विदा

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड के परीक्षार्थियों को मंगल तिलक लगाकर और दही बताशा खिलाकर हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं साथ ही इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा संयुक्त रूप दी गई विदाई । बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत एवं बोर्ड के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया व छात्र छात्राओं ने भारतीय व उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालिया बटोरी । मौके पर उपस्थित बोर्ड अपने विषय के एक्सपर्ट विषयाचर्यो ने छात्र छात्राओं को बोर्ड पेपर हल करने के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में कभी-कभी ऐसे पल भी आते हैं, जब छात्र पूरी तरह हताश हो जाते हैं। ऐसी स्थिति का खासकर परीक्षा के समय सामना करना पड़ता है तो आप बिना तनाव के परीक्षाओं को दे आपका ध्यान मेरिट में आने पर नहीं बस पूरे वर्ष भर के पढ़े हुए पाठ्यक्रम से अपना शत प्रतिशत देने का सफल प्रयास करना है।

ALSO READ:  हास्य कलाकार घन्ना भाई का निधन

विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि सभी बोर्ड के परीक्षार्थियों को आज प्रवेश दिए जा चुके है एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थी नम आंखों से शिक्षकों के साथ सेल्फी व आशीर्वाद लेते हुए विदा हुए। इस अवसर पर रामगोपाल रतूड़ी,लक्ष्मी चौहान,आरती बडोनी,कर्णपाल बिष्ट,रविन्द्र सिंह परमार,पंकज मिश्रा ,सतीश चौहान,वीरेन्द्र कंसवाल,राजेश शर्मा, चंद्रप्रकाश डोभाल,राजेश बडोला,विनय सेमवाल एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English